नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- एक टॉप-सीक्रेट अमेरिकी सरकारी दस्तावेज ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिससे अमेरिका की परेशानी बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच सैन्य संघर्ष की नौबत आती है तो अमेरिका को इसमें करारी हार का सामना करना पड़ेगा। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सरकारी दस्तावेज के हवाले से कई राज खोले हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ताइवान को लेकर अगर चीन अमेरिका के बीच लड़ाकू विमानों, बड़े युद्धपोतों और सैन्य उपग्रहों की मदद से संघर्ष होते हैं तो चीन भारी साबित होगा। ड्रैगान आसानी से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के हथियारों को नष्ट कर सकता है। इस दस्तावेज को "ओवरमैच ब्रीफ" का नाम दिया गया है, जिसे पेंटागन के ऑफिस ऑफ नेट असेसमेंट ने तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका महंगे और ...