बिजनौर, अगस्त 30 -- एजुकोल द गर्ल्स स्कूल में ताइक्वाडो एसोसिएशन आफ बिजनौर के तत्वाधान में एक दिवसीय ताइक्वाडो कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ताइक्वाडो एसोसिएशन आफ बिजनौर सेक्रेटरी मिस्टर अंकुर चौधरी, परीक्षा नियंत्रक अनीता चौधरी रहे। प्रतियोगिता में एजुकोल द गर्ल्स स्कूल सिमराह इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल, मधुर मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाबू जी मेमोरियल स्कूल एमएस ताइक्वांडो एकेडमी के लगभग 115 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसका संचालन दीपिका सिंह व शिवानी सिंह की देखरेख में किया गया। येलो बेल्ट में यशिका, जानवी भव्या, अर्थ घनश्याम व ग्रीन बेल्ट में पायल, देवसैनी, अफ्फान आजिम, सारा खुशी जोया शान एवं ग्रीन वन बेल्ट में मरियम छवि, भार्गवी, नमन, अनुष्का, धैर्य ब्लू बेल्ट में अर्जव कशिश हसिका, सौम्या ओजस्वी रेड वन ब...