देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर में आयोजित ओपेन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में जिले के आठ खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है। इन खिलाड़ियों ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में राजकीय इण्टर कालेज के चार, प्रबल एकेडमी की एक एवं तीन अन्य विद्यालयों के खिलाड़ी शामिल हैं। गोरखपुर के चिलबिलवा स्थित एस डी पब्लिक स्कूल में 26,27 एवं 28 दिसम्बर को तीन दिवसीय ओपेन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देवरिया समेत आठ जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के राजकीय इण्टर कालेज की साक्षी रंजन, ओंकार, निखिल पटेल एवं निष्ठा पति ने गोल्ड जीता। वहीं इनके अलावा प्रबल एकेडमी की आशी मिश्रा तथा अन्य वि...