बस्ती, अगस्त 27 -- बस्ती। आरएलएसएमसी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों व शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने 36वीं दिल्ली स्टेट आईटीएफ ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में शानदार उपलब्धि हासिल की है। पीटीआई विमल श्रीवास ने प्रशिक्षक आशुतोष सिंह (द्वितीय डैन ब्लैक बेल्ट, आईटीएफ) के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अर्जित किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की छात्रा दिवा गड़िया ने सिल्वर मेडल, अनियाशा अग्रवाल को ब्रॉन्ज मेडल, निताये को ब्रॉन्ज मेडल, कश्वी व लाविक की सहभागिता रही। यह प्रतियोगिता एशिया के प्रेसिडेंट ग्रैंडमास्टर डॉ. राजेन्द्रन बालन एवं एशिया की प्रथम महिला मास्टर रचना चौरेसिया के नेतृत्व में त्यागराज इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित हुई। बस्ती लौटने पर विद्यालय के निदेशक मुकेश खंडेलवाल व प्रिंसिपल प्रीता खंडेलवाल ने पद...