बागेश्वर, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय ताइक्वांडो में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा के छात्र-छात्राओं ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर तथा एक ब्रांज मेडल जीता है। विद्या भारती की यह प्रतियोगिता नौ से 14 सितंबर तक झारखंड के धनवाद में आयोजित हो रही है। इसमें ताइक्वांडो खिलाड़ियों में भूमिका टाकुली, आराध्या जोशी, निवेदिता ने गोल्ड, हर्षित मेहता ने सिल्वर तथा रागिनी जोशी ने ब्रांज मेडल जीता है। प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के लिए हो गया है। जिले से सात खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुंदन परिहार, चंदन सिंह कोरंगा, हरीश कोरंगा, उत्तम टाकुली आदि ने खुशी व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...