बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- बाराबंकी। ताइक्वांडो खेल के विकास, खिलाड़ियों को एक मंच देने तथा प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ताइक्वांडो से जुड़े प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की एक बैठक डीएम आवास के पास स्थित रेस्टोरेंट में हुई। बैठक में स्व. अनिल कुमार धानुक पूर्व सचिव बाराबंकी ताईक्वाड़ों संघ को मौन श्रद्धंजलि दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से बाराबंकी ताइक्वांडो संघ के पुनर्गठन गठन के लिए गठन पर सहमति बनी। इस इस बैठक में सभी की सहमति से पद - अध्यक्ष पर जय प्रकाश कबीर, उपाध्यक्ष पद पर जय शंकर गुप्ता का मनोनयन किया गया। सचिव पद की जिम्मेदारी शुभम धानुक, जीतेन्द्र मौर्या को कोषाध्यक्ष, सह सचिव पद की जिम्मेदारी अनीता धानुक, विकास धानुक, खुर्शीद आलम, मुख्य प्रशिक्षक- राकेश धानुक को दी गई। संघ में शिव प्रकाश वर्मा, मनीष दत्त,...