प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जिलास्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ला ने शुभारंभ किया। राघवेंद्र शुक्ला ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के समापन पर जिला खेल अधिकारी पूनमलता राज ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता 10 वेट कैटेगरी में संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पलक, स्वपा जायसवाल, साक्षी मिश्रा, सबरीन बानो, सृष्टि सिंह, पायल गौड़, सृष्टि पांडे, रिया व प्रिंस यादव आदि हैं। रजत पदक विजेता तनिष्का पांडेय, मुस्कान, सारा, प्रिंसी, शिवांगी, आरिश यादव, कामाक्षी, प्रिशा, अंशी, सारा बानो रहीं। कांस्य पदक विजेता पीहू राव, अनन्या सरोज, कृतिका यादव, आराध्या, उम्मे हानि, श्रेया र...