नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- हरियाणा की पूनम, जिसने एक-एक कर 4 मासूम बच्चों की जान ले ली। इनमें एक बच्चा उसका खुद का भी है। पुलिस ने एक ओर जहां पूनम को 'साइकोपैथ सीरियल किलर' करार दिया है। वहीं, परिवार ने तांत्रिक क्रियाओं की आशंका जाहिर की है। हालांकि, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। फिलहाल, वह सिवाह जेल में बंद है।एकादशी का एंगल क्या इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में से एक के परिवार ने बताया है कि उनकी फैमिली से जुड़ी तीनों हत्याएं एकादशी पर हुई हैं। 6 साल की जिया को पूनम ने अगस्त में कथित तौर पर डुबोकर मार डाला था। उसके चाचा सुरेंद्र बताते हैं कि उन्हें पूनम पर तत्काल ही शक हो गया था, लेकिन सामाजिक दबाव के चलते वह पुलिस के पास नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि कई घटनाओं के बाद ही एक पैटर्न सामने आया था। रिपोर्ट के ...