रामपुर, जून 11 -- बिलासपुर। क्षेत्र के एक महिला तांत्रिक ने गांव की महिला को तंत्र मंत्र विद्या से समस्याओं को दूर करने का हवाला देते हुए उसे पच्चीस हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार की दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव पंजाबनगर निवासी एक महिला स्थानीय कोतवाली पहुंच गई। यहां उसने पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति तांत्रिक बनकर उसके घर पहुंच गया। उसने उसकी बातों को ध्यान से सुना और समस्याओं से छूटकारा दिलाने के नाम पर कुछ रुपये ऐंठ लिए। पूजा पाठ के नाम पर धीरे-धीरे वह उससे पैसे लेता गया तथा तांत्रिक ने उससे करीब पच्चीस हजार रुपये ठग लिए। मगर जब तांत्रिक रूपये लेकर रफूचक्कर हो गया तो उसे शक हुआ और वह...