लखनऊ, अगस्त 17 -- - भविष्यवाणी कर बोला अधेड़ उम्र वाले व्यक्ति से होगा तेरा उद्धार और खुद कर ली शादी - वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण, लाखों के जेवर लेकर फरार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सुनहरे भविष्य के सपने दिखा कर तांत्रिक शुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर ने लौंग कपूर में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका शोषण किया। वीडियो बना लिया। फिर पति से तलाक दिलवाया। मंदिर में ले जाकर खुद विवाह कर लिया। तीन साल तक शोषण करता रहा फिर लाखों के जेवर और नकदी लेकर भाग गया। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में दादा एस्ट्रोलॉजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह नवंबर 2022 में मानस विहार घोड़े वाले मंदिर के पास रहने वाले शुभाशीष मुखर्जी से मिली थी। शुभाशीष को लोग दादा एस्ट्रोलॉजर के नाम से ...