चाईबासा, जुलाई 12 -- चाईबासा।।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तांतनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का उद्देश्य रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. मुर्मू ने न सिर्फ रक्तदान कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया। बल्कि अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से भी सभी को भावविभोर कर दिया। लोकसभा रांची और ईचागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी रामहरि गोप ने भी शिविर में रक्तदान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मेरी रक्त की एक बूंद भी किसी की जिंदगी बचाने में काम आ जाए, तो इससे महान और संतोषजनक क्षण मेरे जीवन में कोई नहीं हो सकता। उनके इस विचार ने युवाओं को गहराई से प्रभावित किया और अनेक लोग...