चाईबासा, दिसम्बर 29 -- चाईबासा। घरेलू विवाद में एक बहू ने अपनी सास को डंडा से पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका 70 वर्षीय गीता कुई पुरती तांतनगर ओपी के अंरडीहा गांव की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को किसी बात को लेकर गीता कुइ पुरती और बहुत तुलसी पुरती के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान तुलसी ने घर में रखे जलावन डंडा को निकालकर सास के सिर में प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। रात के लगभग 9 बजे उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात के लगभग 11 बजे मौत हो गई ।सोमवार को सुबह घटना की सूचना पाते ही पुलिस सदर अस्पताल आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि रविवार को शाम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी गुस्से में बहू ने सास को डंडा से...