कन्नौज, अक्टूबर 11 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। भारतीय शिक्षा सदन इंटर कालेज सिकंदरपुर में आयोजित तहसील स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सिकंदरपुर कालेज ने सबसे अधिक मेडल जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 15 कालेजों के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। दो दिन तक चली प्रतियोगिता में भारतीय शिक्षा सदन इंटर कालेज सिकंदरपुर ने 22 गोल्ड, 23 सिल्वर व 17 ब्रांज मेडल जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। व्यक्तिगत रूप से सिकंदरपुर कालेज के चार छात्रों क्रिश, सूरज, विशाल व मोहित ने तीन-तीन गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ट्राफी जीती। इसके अलावा हीरालाल वीएन इंटर कालेज की छात्रा दिव्यांशी, जनता इंटर कालेज की छात्रा रचना तथा ईएसएन तेराजाकेट की छात्रा प्रार्थना ने तीन-...