मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- क्रिकेट इंटर कॉलेज में आयोजित की जा रही तहसील स्तरीय शैक्षिक खेल-कूल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन छात्रों ने अपना दम-खम दिखाया। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रैव्ह एसटी गिल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खतौली तहसील के समस्त इण्टर कालेज के शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षकों एवं तहसील क्रीडा प्रभारी प्रदीप लाल, विकास मोतला, शुभम पाल, विकास गौरव, विरेन्द्र सिंह, कृष्णपाल, विक्रांत चौधरी, रविन्द्र सिंह, अरविन्द एस0लाल, अशोक कुमार का विशेष सहयोग रहा। बालक वर्ग मे 3000 मीटर दौड (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता में प्रशांत, केके जैन इटर कालेज ने प्रथम स्थान, विराट ने द्वितीय स्थान तथा सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में आशीष ने प्रथम स्थान, विशाल प्राणनाथ इटर कालेज ने द्वितीय ...