देवरिया, सितम्बर 17 -- पकड़ी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित मानस इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में मंगलवार को तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 14 से लेकर 19 वर्ष तक के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें मानस इण्टर कॉलेज का दबदबा रहा। प्रधानाचार्य संजय कुमार चन्द ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए। 14 वर्षीया बालिका वर्ग का चित्रा कान्वेंट देवपार और सुभाष इण्टर कॉलेज भरौली के बीच हुआ। जिसमें चित्रा की छात्राओं ने एक प्वाइंट से मैच जीत लिया। बालक वर्ग में चित्रा कान्वेंट के बच्चों ने फतेहपुर को पराजित कर दिया। 17 वर्षीया बालिका वर्ग में मानस इण्टर कॉलेज फतेहपुर और जनता इण्टर कॉलेज पिपरा कछार के बीच खेला गया। जिसमें जिसमें फतेहपुर की छात्राओं ने जीत दर्ज किय...