लखनऊ, जून 10 -- सरोजनीनगर तहसील में सोमवार को अधिवक्ता पवन सिंह (25) एकाएक गश खाकर गिर पड़े। साथी उन्हें लेकर आनन-फानन में पीजीआई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पवन सिंह बंथरा के रहने वाले थे। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। शाम को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सूचना पर अधिवक्ता पवन के भाई मोनू व अन्य परिवारीजन भी पहुंच गए। बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेन्द्र यादव व अन्य अधिवक्ताओं के शोक संवेदना व्यक्त कर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...