गंगापार, जनवरी 16 -- गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए जिलाधिकारी ने 15 सौ कंबल की दूसरी खेप भेज रखी है। पहली खेप में नौ सौ कंबल तहसील मेजा के लिए भेजा गया था, जिसे विभिन्न गांवों के लेखपालों के माध्यम से लाभार्थियों का आधार कार्ड लेकर वितरित कर दिया गया था। 15 सौ कंबल दोबारा पहुंचने की जानकारी पात्र गरीबों को हुई तो वह तहसील मुख्यालय पहुंच गए, आधार कार्ड जमा कर कंबल लिया। एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव के प्रति उसने आभार जताते हुए कहा कि एसडीएम ने उसे बुलवाकर कंबल प्रदान किया। मेजा खास गांव से पहुंची शकीना, संतोष कुमारी, पार्वती, रेखा देवी, पौसिया गांव से पहुंची सरस्वती, गेदुराही गांव से पहुंची रविता सहित दो सौ महिलाओं को कंबल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...