कन्नौज, जनवरी 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कैरदा रोड से तहसील जाने वाले मार्ग पर लगातार जलभराव ने वादकारियों और अधिवक्ताओं का आवागमन बेहद कठिन बना दिया है। जिला पंचायत द्वारा कुछ माह पूर्व फोर लेन सौरिख रोड से तहसील होते हुए कैरदा रोड तक डामर रोड का निर्माण कराया गया था। लेकिन मोहल्ला दीक्षितान रोड पर बने नए आवासों की नालियों का गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ दिया जाता है, जिससे एक बड़ा गड्ढा उभर आया है। अब इस गड्ढे में 24 घंटे पानी भरा रहता है। इसमें फिसलकर कई वादकारी और वकील चोटिल हो चुके हैं, जबकि ई-रिक्शा आए दिन पलट जा रहे हैं। बार एसोसिएशन की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने सड़क चौड़ीकरण की निविदा जारी तो कर दी, लेकिन कार्य प्रारंभ होने का नाम नहीं ले रहा। फोर लेन सौरिख-बिधूना रोड से तहसील होकर कैरदा रोड तक 185.60 लाख रुपये की लागत से मार्ग के चौड़ी...