वाराणसी, दिसम्बर 17 -- गंगापुर (वाराणसी), संवाद। दी तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। दो दिनी प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को सात जबकि दूसरे दिन मंगलवार को 21 ने पर्चे भरे। इस तहर कुल 28 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर दावेदारी की है। चुनाव संचालन समिति के सदस्य नंदकिशोर एवं विजय कुमार पांडेय ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी बुधवार को होगी। अध्यक्ष पद पर नारायणी सिंह, ओमप्रकाश पांडेय और राजेश कुमार सिंह ने पर्चा भरा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह एवं संदीप कुमार पांडेय ने नामांकन दाखिल किया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह और नीरज कुमार पाठक ने दावेदारी की है। महामंत्री पद के लिए आनंद कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह, संतोष...