अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़। तहसील कोल स्थित बार भवन में तहसील राजस्व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को स्मृति चिह्न व गर्म शॉल भेंट कर फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन का वार्षिक आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बार के वार्षिक चुनाव कराए जाने के लिए अध्यक्ष विजय तेवतिया द्वारा ऋतुराज भारती को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। साथ ही निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए निष्पक्ष व न्यायहित में चुनाव संपन्न कराए जाएं। इस अवसर पर आरके पाठक, ओपी सिंह, आनंद विवेक, अजेंद्र सिंह सिरोही, रूप किशोर गोयल, राजबहादुर सिंह चौहान, बीपी सिंह, निधिश भट्ट, अतर सिंह, राजकुमार चौधरी व गौरव सिंह तेवतिया व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...