बरेली, जनवरी 20 -- एल्डर कमेटी की ओर से तहसील बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित की गई। निर्वाचित पदाधिकारियों को वकीलों ने बधाई दी। तहसील बार एसोसिएशन फरीदपुर के एल्डर कमेटी के सदस्य नन्हे बाबू शर्मा, मोतीलाल यादव, राम बहादुर सिंह, मुजम्मिल बेग एवं पीएन मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को दोबारा जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा। अधिवक्ताओं ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी देकर पुरानी कार्यकारिणी पर मोहर लगा दी। कार्यकारिणी में बार एसोसिएशन का अध्यक्ष पद पर अतुल कुमार शुक्ला,महासचिव विजयपाल सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप नारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत,बलराम सिंह,अनंत मिश्रा, अभिषेक कुमार शर्मा,संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,जीतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह को निर्वाचित घोषित किया...