सीतापुर, जुलाई 17 -- अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के सहयोग से तहसील प्रांगण अब वृक्षों से सुसज्जित होगा। इसकी पहल एसडीएम शिखा शुक्ला ने की है। तहसील प्रांगण में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। गमलो में भी पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य मे अधिवक्ताओं भी सहयोग कर रहे हैं। पर्यावरण तथा प्रकृति के प्रति लगाव रखने वाली एसडीएम की पहल को सभी ने सराहा है। इस मौके पर बिसवां बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरएन सिंह, संयुक्त सचिव अनमोल कन्हैया, बृजेश गुप्ता, संतोष कठेरिया, अशोक वर्मा, राजकिशोर यादव अधिवक्ताओं ने एसडीएम को पौधे भेट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...