बागपत, जनवरी 9 -- बड़ौत। तहसील परिसर में बनी नई सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाकर कई वाहनों के चालान काटे। बताया गया कि तहसील में वकीलों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन एवं वकीलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों के चालान किए और लोगों को भविष्य में सड़क पर वाहन खड़ा न करने की हिदायत दी। बताया कि शुक्रवार को दस वाहनों के चालान काटे गए। अभियान के चलते कुछ समय के लिए आवाजाही सामान्य रही। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं तो तहसील क्षेत्र में जाम की समस...