आगरा, जनवरी 14 -- तहसील परिसर में बुधवार को गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा रहे। इस दौरान विधायक ने शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए करीब एक हजार कंबल क्षेत्र के जरूरतमंद, असहाय लोगों को वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। इसी के चलते कड़ाके की ठंड में गरीबों के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम एसएन त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिले, इसके लिए प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने वितरण व्यवस्था की सराहना की और अधिकारियों को पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लोगों ...