बागपत, सितम्बर 16 -- तहसील परिसर में कैंटीन की दीवार तोड़कर हजारों रुपए की नगदी व सामान चोरी कर लिया। जिसकी सूचना पीड़ित कैंटीन संचालक राहुल ने हाईवे स्थित पुलिस चौकी को दी है। इसके उपरांत पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुट गई है। नेहरू रोड निवासी राहुल पुत्र रनवीर वर्षों से ठेके पर चाय की कैंटीन चलने का कार्य करते हैं। रोजाना की तरह शाम को कैंटीन बंद कर घर आ गए। सोमवार की सुबह जैसे ही वह कैंटीन खोलने पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गई। कैंटीन के बराबर की दीवार टूटी हुई मिली और परिसर से कोल्ड ड्रिंक की 6 पेटियां गायब मिली। इसके अलावा गल्ले में रखे 5,000 रूपये चोरी कर लिये गये। पीड़ित घटना की सूचना हाईवे स्थित पुलिस चौकी को दी। जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। लेकिन चोरी का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। तहसील परि...