बदायूं, सितम्बर 20 -- अग्निशमन विभाग द्वारा शुक्रवार को तहसील परिसर में मॉक ड्रिल किया गया। मॉकड्रिल का उद्देश्य कर्मचारियों को अग्निकांड जैसी आपदा की स्थिति में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया को जागरूक करना और व्यवहारिक प्रशिक्षण देना था। एसडीएम साईं आश्रित शाखमुरी के नेतृत्व में अग्निशमन प्रभारी पीएल सोलंकी ने टीम ‌के अभ्यास के दौरान प्रायोगिक रूप से आग लगाकर आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक उपायों का प्रदर्शन किया। अग्निशमन प्रभारी पीएल सोलंकी ने कहा कि इस प्रकार की मॉकड्रिल से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि आपदा की स्थिति में घबराने की बजाए सही निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है। इस मौके पर सीओ कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...