उन्नाव, जनवरी 14 -- बांगरमऊ। तहसील परिसर में मंगलवार रात फोटो कापी की दुकान से चोरों ने बैटरा पार कर दिया। चोरी होने से वकीलों ने मुख्य गेट पर ताला बंद कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका। आसत मोहिद्दीनपुर गांव के रहने वाले रिंकू कुमार पुत्र जगदीश ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह तहसील परिसर में फोटो कॉपी की दुकान चलाता है। रात काउंटर का ताला तोड़ रखा बैटरा चोरी कर लिया गया। बुधवार सुबह तहसील पहुंचे वकीलों को जब चोरी की घटना की जानकारी हुई तो सभी वकील एकत्र होकर तहसील के मुख्य गेट में ताला बंद कर धरने पर बैठ गए और रोष जताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तहसील पहुंचने के लिए नायब तहसीलदार का वाहन मुख्य गेट पर बाहर काफी देर तक खड़ा रहा। हालांकि सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर नाराज वकीलशांत हो...