पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- पिथौरागढ़ नगर के तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में पानी,सड़क,बदहाल स्कूलों के मुद्दे छाए रहे। घरों के टपकने पर पीडित परिवार तिरपाल देने की समस्या को लेकर भी शिविर में पहुंचे। मंगलवार को एडीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। सड़कों के डामरीकरण, आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याएं शामिल रही। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे। एडीएम योगेंद्र ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और आम जनता की समस्या को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्याओं के समाधान की स्थिति को भी बताने के आदेश दिए। इस दौरान 70 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। शिविर में मेयर कल...