रुडकी, जनवरी 20 -- लक्सर। मंगलवार को एसडीएम सौरभ सिंह असवाल ने तहसील दिवस में आये लोगों की शिकायत और समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 26 लोगों ने प्राथनापत्र दिये थे। इनमें ज्यादातर ग्राम सभा की जमीन या चकरोड़ पर अवैध कब्जे, पानी कि निकासी और जमीन की पैमाईश की थी। बताया कि इनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। बाकी सभी प्रार्थनापत्र संबंधित विभागों को सौंपकर तत्काल करवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, कृषि, सिंचाई, नलकूप, चकबंदी तथा पुलिस सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...