आगरा, अगस्त 27 -- राजस्व परिषद उप्र के अध्यक्ष अनिल कुमार के तहसील सदर के शुक्रवार को निरीक्षण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। तहसील सदर में बुधवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं। परिसर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अभिलेखागार को दुरुस्त किया जा रहा है। फाइलों पर सालों से जमी धूल हटाई गई है। रंगाई-पुताई कराई जा रही है। तहसील सदर में लंबित पत्रावलियों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। इसमें खतौनी, खसरा एवं दाखिला खारिज से संबंधित मामले, नाप-जोख की शिकायतों को निस्तारित किया जा रहा है। जिले में छह तहसील में सदर, किरावली, बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़ एवं एत्मादपुर हैं। इसमें आगरा जिले में सबसे बड़ी तहसील सदर है। इसी तहसील में सबसे ज्यादा ग्राम सभा आदि हैं। तहसील सदर के अलावा किसी और तहसील का भी निरीक्षण कर सकते हैं। वहीं एसडीएम सदर सचि...