बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रौंडा में तहसील प्रशासन ने 84 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। ग्राम प्रधान मिथलेश चौधरी ने बताया कि गांव के लोगों ने बीते कई वर्षों से पशुचर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत की गई थी। तहसील प्रशासन की टीम ने भूमि को चिन्हित करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त किया है। इस संबंध में अनूपशहर एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि गांव रौंडा में पशुचर और नवीन परती की करीब 84 बीघा भूमि को तहसील की टीम ने कब्जा मुक्त कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...