देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्रा व नायब तहसीलदार शिवेंद्र पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी किया। उन्होंने बुधवार से तहसील में माइक लगाकर अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक धरना, प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र, मंत्री अजय कुमार द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष युगुल किशोर तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बार-बार बैठक, पत्रक देने, आश्वासन के बाद भी प्रशासन द्वारा तहसील में चल रहे गतिरोध को दूर नहीं करने के खिलाफ परिसर में धरना, प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट...