आजमगढ़, जनवरी 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मिले नो मैपिंग मतदाताओं के लिए नोटिस तैयार कर निर्वाचन कार्यालय से सभी तहसीलों में भेजे जा रहे हैं। तहसीलों से बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम और स्थान अंकित होगा। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में नो मैपिंग के 1 लाख 58 हजार 627 मतदाता हैं। इन मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से रिकार्ड से मैच नहीं हो पाया। जिससे इन्हें संबंधित तहसीलों के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से जल्द ही प्रिंटेड नोटिस जारी किए जाएंगे। सोमवार तक प्रिटेंड हुए 1 लाख 39 हजार 500 नोटिस जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तहसीलों में भेजे जा चुके हैं। शेष नोटिस अभी प्रिंट हो रहे हैं। तहसीलों से प्रिंटेड नो...