प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- अब डग्गामारों पर शिकंजा कसने के लिए निगम ने जिले में तहसीलों के रूट पर जनता बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, कम किराया में ही अलग-अलग समय पर यह बसें लोगों का सफर पूरा कराएंगी। शनिवार से तीन जनता बसों का संचालन शुरू होने से दो रूट के यात्रियों को सहूलियत होगी। प्रतापगढ़ डिपो की ओर से कुंडा, पट्टी, लालगंज, रानीगंज, अमेठी, बादशाहपुर रूट के लिए जनता बस सेवा शुरू करने की तैयारी दो माह पहले की गई थी। प्रयागराज के माघमेले की शुरुआत के बाद निगम ने शनिवार से पहले चरण में तीन बसों का संचालन शुरू कराया। बता दें कि बसपा सरकार में निगम जिले में तहसीलों के रूट पर शटल बस सेवा का संचालन कर राजस्व जुटा रहा था। पुराने फार्मूले से राजस्व का फायदा होने की उम्मीद है। जनता बसों का संचालन शुरू करने के लिए रूटमैप बनाकर ...