बदायूं, मई 29 -- तहसीलदार बिल्सी मोहित राठी के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों ने केसीसी के बकायदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया। वसूली टीम को देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। टीम कई किसानों को साथ ले गई है। इस दौरान करीब एक लाख रुपये की वसूली की गई। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की टीम ने बकायदारों की आरसी जारी होने के बाद गांव रंपुरिया, खंडुआ, रामनगर, मेवली में छापेमारी की। तमाम नोटिस के बावजूद ऋण की रकम जमा न करने वाले किसानों के घर पर दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों की टीम पहुंची,तो हड़कंप मच गया। कई किसानों को 15 दिन में ऋण की रकम जमा करने के निर्देश दिए गए। कई किसान घर छोड़कर फरार हो गए। बैंक अधिकारियों ने घर पर मौजूद सदस्यों को शीघ्र रकम जमा करने के निर्देश दिए। इधर अभियान में टीम ने एक लाख रुपया की वसूली की। कई किसानों को टीम अपने साथ ले ग...