बहराइच, जनवरी 24 -- नानपारा, संवाददाता। नानपारा में तहसीलदार व लेखपाल के बीच मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपजे विवाद ने आखिरकार तूल पकड़ लिया है। तहसीलदार संघ व लेखपाल संघ के पदाधिकारी शुक्रवार रात डीएम से मिले। डीएम की ओर से गठित किए गए ने तीन सदस्यीय जांच दल ने कई घण्टे तक प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान बंद चैम्बर में दर्ज किये। इस दौरान तहसील परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये। लेखपाल संघ, राजस्व निरीक्षक संघ व तहसील में तैनात तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से मिलकर मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी। विवाद की जानकारी होते ही जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व निरीक्षक देवेंद्र पाल की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी न्यायिक श्रीप्रकाश सिंह, तहसीलदार सदर अनुरूद्ध यादव सहित तीन सदस्यीय टीम गठित कर 24 घ...