छतरपुर, दिसम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दोपहर में उस समय हंगामा हो गया, जब एक नायाब तहसीलदार मैडम ने खाद की लाइन में लगी एक छात्रा को लगातार थप्पड़ जड़ दिए। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने नायब तहसीलदार ऋतु सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर उनके द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो उन पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।अधिकारियों द्वारा खाद ब्लैक में बेचने का आरोप जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:00 बजे सताई कृषि मंडी में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए थे। किसानों का आरोप था कि स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिली भगत से खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा है। इन लोगों का सीधा आरोप है कि जिले में हो रही खाद की कालाबा...