गोरखपुर, जनवरी 13 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज तहसीलदार के विरुद्ध चलाये जा रहा धरना सोमवार को 12वें दिन भी जारी रहा। बार एसोसिएशन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सिद्धार्थ पाठक को सौंपकर तहसीलदार को वापस बुलाने की मांग की। तथा चेतावनी दी कि 13 जनवरी को कलमबंद हड़ताल रहेगा। उपनिबंधन कार्यालय में पंजीकरण कार्य भी बंद रहेगा। जिले के अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने धरने में शामिल होकर आन्दोलन को समर्थन दिया। सिविल कोर्ट के पूर्व मंत्री धीरेन्द्र द्विवेदी व अमित कुमार शुक्ल ने धरने में शिरकत कर अधिवक्ताओं के आंदोलन को भरपूर समर्थन देते हुए कहा कि आप लोगों की सभी मांगे जायज हैं। जल्द ही इस बाबत जिलाधिकारी से हम सब मिलकर इस समस्या से निजात दिलाएंगे। धरने में बार अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष संजय सहानी समेत बार के सभी...