हापुड़, अगस्त 26 -- तहसीलदार के अभद्र व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर और गढ़ बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जता रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार का तबादला होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष नरेश गिल ने कहा कि तहसीलदार ने अधिवक्ताओं के साथ असंवेदनशील और अमर्यादित व्यवहार किया है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक तहसीलदार को यहां से हटाया नहीं जाता, अधिवक्ता अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, गढ़ बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष रामरतन सिंह ने भी कहा कि यह केवल अधिवक्ताओं का नहीं बल्कि न्याय व्यवस्था की गरिमा से जुड़ा मामला है। जल्द ही जिलाधिकारी अभिषेक पांड...