जयपुर, नवम्बर 19 -- राजस्थान में एक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि काम के दबाव के कारण उनकी मौत हुई है। परिजनों के अनुसार तहसीलदार का फोन आने के कुछ देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इस महीने अब तक देश भर में कम से कम चार बीएलओ की कथित तौर पर आत्महत्या या दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एसआईआर कार्य में लगे एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार का फोन आने के कुछ ही मिनट बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। मृतक के परिवार के अनुसार, राजस्थान के सेवती खुर्द सरकारी स्कूल में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक और वर्तमान में बीएलओ के पद पर कार्यरत 34 साल के हरिराम उर्फ ​​हरिओम बैरवा तहसीलदार के ...