गिरडीह, अगस्त 29 -- संदीप वर्मा, गिरिडीह। सूबे के मंत्री सुदिव्य कुमार एवं इरफान अंसारी को उड़ाने व जाने मारने की धमकी तहलका मचाने के लिए गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अंकित कुमार मिश्रा ने दी थी। दरअसल इस पूरे प्रकरण के पीछे का मूल कारण कुछ युवकों द्वारा अंकित के साथ मारपीट किये जाने की घटना है। अंकित के साथ दो-तीन राउंड मारपीट की घटना हुई है। अंकित के घर जाकर भी उसके तथा उसके पिता को मारपीट करने का धमकी दी गई। आरोपी युवकों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से अंकित काफी आक्रोश व गुस्से में था। परिजन भी लगातार युवकों द्वारा अंकित के साथ मारपीट किये जाने से घटना से परेशान थे और अंकित को घर छोड़कर वृंदावन जाने के लिए कह दिया था। वह घर से वृंदावन जाने के लिए निकला पर बिहार के जमुई अपने मौसेरी बहन के घर पह...