नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ऑनर आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Honor GT 2 Series पर काम कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो डिवाइस - ऑनर GT 2 और GT 2 Pro ऑफर कर सकती है। ये फोन इसी साल नवंबर या दिसंबर में मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस सीरीज के डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ आने वाले सबसे पहले फोन्स में से एक हो सकते हैं। इसी बीच अब एक नई रिपोर्ट आई है, जिसमें इस सीरीज के बेस वेरिएंट यानी Honor GT 2 के कुछ खास डीटेल्स को शेयर किया गया है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी 8800mAh की बैटरी, 100 वॉट चार्जिंग और 24जीबी रैम ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल। इन फीचर्स के साथ आ सकता है ऑनर GT 2 ITBear की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 8800mAh की बैटरी दे सकती है। फोन में ऑफर की जाने वाली यह ब...