नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV ब्रेजा के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में सामने आई स्पाई शॉट्स में नई ब्रेजा को CNG भरवाते हुए स्पॉट किया गया। यूट्यूब चैनल DesI SpeecH के अनुसार यह संकेत मिलता है कि कंपनी इस बार डिजाइन में हल्का बदलाव और फीचर्स में बड़ा अपग्रेड देने की तैयारी में है। हालांकि, इंजन और गियरबॉक्स के मामले में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही है। आइए जानते हैं नई ब्रेजा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा दिखेगा एक्सटीरियर ब्रेजा फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर अपडेट्स ज्यादा आक्रामक नहीं होंगे। हेडलैंप और टेललैंप का शेप लगभग मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने की संभावना है। LED DRLs में नया पैटर्न मिल सकता है लेकिन टेस्ट म्यूल पर भार...