बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। अनन्य विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस के आनंद विश्वास धर दुबे ने गांजा के साथ पकड़े गए एक तस्कर को 12 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं चार लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर उसे 1 वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। सजायाफ्ता तस्कर साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ़ मलाही टोला निवासी पूरन सहनी है। एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर वर्ष 2022 को सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मांझी चनपटिया चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से गांजा ले मैनाटाड़ के रास्ते एक चार पहिया वाहन से चार व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर जाने वाले हैं। तभी एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी पश्चिम दिशा की ओर से निकलते दिखाई दी। जिसका पीछा कर ...