भभुआ, जून 7 -- सुदूरवर्ती जंगल व पहाड़ क्षेत्र से दिन में भी शराब की तस्कर कर रहे ढुलाई तेज गति से वाहन का परिचालन करते हैं तस्कर, पकड़ना होता है मुश्किल (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर-भभुआ माइनर पथ तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है। क्योंकि इस पथ में ट्रैफिक की समस्या नहीं रहती और कोई रोकटोक करने या पकड़नेवाली पुलिस भी कम ही दिखती है। इस पथ से बड़वान घाटी, अमरपुर, बुच्चा जैसे सुदूरवर्ती इलाकों से तस्कर दिन में भी शराब की ढुलाई कर रहे हैं। यह चकाचक सड़क भभुआ शहर के बाहर पूरबी भाग को जोड़ता है, जहां से कुदरा, सोनहन, बेलांव आदि जगहों पर भी जाना आसान होता है। सूत्रों का कहना है कि भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क से भी शराब की ढुलाई की जाती है। हालांकि इस सड़क से निजी वाहन से संभ्रांत नागरिकों को भी आना-जाना होता है। बताया जाता है कि पढ़ौती, गोबरछ, हि...