महाराजगंज, जनवरी 23 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अचलगढ़ के जंगल में बुधवार की रात में अवैध लकड़ी तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान लकड़ी से भरी एक पिकअप को रोका, लेकिन मौके का फायदा उठाकर तस्कर वाहन लेकर फरार हो गए। तस्करों का पीछा करते समय एक वन दारोगा घायल हो गए हैं। लक्ष्मीपर वन विभाग के वन दारोगा के पास अचलगढ़ जंगल में अवैध रूप से लकड़ी ले जाने की सूचना मिली थी। इसी दौरान देर रात गश्त कर रहे वन दारोगा आलोक मिश्र ने संदिग्ध पिकअप को जंगल से बाहर निकलते देखा। जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर पिकअप से ठोकर मारकर निकल लिये। इसी दौरान डिप्टी रेंजर आलोक मिश्र बाइक से गिर गए। वह चोटिल होने के बाद पुन: पिकअप का पीछा करते हुए समरधीरा तक गए। मेन रोड पाकर तस्कर भागने में सफल हो ग...