नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की आज यानी 14 जनवरी को वेब सीरीज तस्करी: द स्मगलर्स वेब रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में इमरान एक कस्टम अधिकारी अर्जुन मीना की भूमिका में नजर आए हैं। इस वेब सीरीज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। इमरान हाशमी की इस वेब सीरीज की चर्चा के बीच हम आपको इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इमरान हाशमी की डेब्यू वेब सीरीज का नाम बार्ड ऑफ ब्लड है।2019 में रिलीज हुई थी इमरान की पहली वेब सीरीज बॉर्ड ऑफ ब्लड साल 2019 में रिलीज हुई थी। बार्ड ऑफ ब्लड शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी। यह वेब सीरीज इसी नाम की किताब पर आधारित थी। शाहरुख खान को किताब का स्क्रीनप्ले इतना ज्यादा पसंद आया था कि उन्होंने इसे सीरीज में बनाने का फैसला लिया। वेब सीरीज में नजर आए थे ये सितारे बार्ड ऑ...