अररिया, दिसम्बर 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा बाजार के मुख्य चौक के समीप कुर्साकांटा पुलिस ने तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे पिकअप वेन सहित उसपर लगे 44 बोरा खाद जब्त किया है। जब्त 55 बोरा खाद में 15 बोरा यूरिया व 40 बोरा डीएपी शामिल हैं। हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। थानेदार रोहित कुमार ने बताया कि अहले सुबह गस्ती के दौरान एक पिकअप को कमलदाहा की ओर से आते देखा। रोक कर तलाशी लेने के दौरान खाद बरामद किया गया। जब्त खाद में 15 बोरा यूरिया व 40 बोरा डीएपी बरामद किया गया है। यूरिया के प्रत्येक बोरा का वजन 45 किलो है। जबकि डीएपी के प्रत्येक बोरा का वजन 50 किलो ग्राम है। इस प्रकार 12 सौ किलो ग्राम यूरिया और 12 सौ ग्राम डीएपी जब्त किया गया है। इस बीच चालक कोहरा का लाभ लेते हुए गाड़ी में चाभी लगा छोड़ कर च...