बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- तस्करी कर मवेशियों ले जा रहे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा लोगों को चकमा देकर दो तस्कर भाग निकलने में रहे सफल बरामद मवेशियों को शहर की गौशाला में रखा गया शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरमा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव के समीप वाहन से तस्करी कर मवेशी ले जा रहे एक वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि, मौका पाकर दो तस्कर भाग निकलने में सफल रहे। बरामद मवेशियों को शेखपुरा गौशाला में रखा गया है। बताया जाता है कि मवेशियों को बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। इस दौरान गगौर गांव के अंकित कुमार और अमन राज बाइक से शेखपुरा की ओर आ रहे थे। वाहन पर मवेशियों को ले जाते देख दोनों ने वाहन को रुकवाया और पूछताछ करने लगे। इसी बीच मौका पाकर दो तस्कर भाग निकले। बाद में अन्य लोग जुटे और वाहन में लदे दो मवेशियों को शेखपुरा गौशाला में रखा ग...