नई दिल्ली, जनवरी 15 -- इमरान हाशमी की क्राइम सीरीज तस्करी: द स्मगलर्स वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में आपको काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। सीरीज की शुरुआत में आपको लगेगा कि सीरीज बिल्कुल प्लेन है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है दिलचस्प होती जाती है। शरद केलकर जो एक शानदार एक्टर उन्होंने इस सीरीज में भी अपनी काबीलियत दिखाई है। शरद केलकर एक खतरनाक विलेन की भूमिका में काफी अच्छा काम करते नजर आए हैं।कैसे होती है सीरीज की शुरुआत? सीरीज की शुरुआत एक चेज सीन से होती है। इस चेज सीन का जब अंत होता है तब सीरीज में इमरान हाशमी की एंट्री होती है। इमरान हाशमी सीरीज में एक बेहद इमानदार कस्टम अधिकारी बने हैं, लेकिन सीरीज की शुरुआत में इमरान हाशमी गलत तरीके से पैसे कमाते नजर आते हैं।स्मगलिंग की दुनिया के बारे में बात करती इ...